Kullu Dussehra

Posted on by bakersestate in

Kullu Dussehra is the renowned International Mega Dussehra festival observed in the month of October in Himachal Pradesh state in northern India. Wherein more than 4-5 lakh people visit the fair from all across the Globe. It is celebrated in the Dhalpur maidan in the Kullu valley.

कुल्‍लू दशहरा पूरे भारत में प्रसि‍द्ध है। अन्य स्थानों की ही भाँति यहाँ भी दस दिन अथवा एक सप्ताह पूर्व इस पर्व की तैयारी आरंभ हो जाती है। स्त्रियाँ और पुरुष सभी सुंदर वस्त्रों से सज्जित होकर तुरही, बिगुल, ढोल, नगाड़े, बाँसुरी आदि-आदि जिसके पास जो वाद्य होता है, उसे लेकर बाहर निकलते हैं।